अंबेडकर नगर: नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अधिशासी अधिकारी द्वारा गठित टीम के स्थलीय परीक्षण करने के दौरान लोगों में कौतूहल का विषय बना रहा।बताते चले की नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के दरगाह में स्थित एक मस्जिद के बाउंड्री वाल को लेकर हाई कोर्ट लखनऊ बेंच तथा जिला सत्र न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश होने के बावजूद भी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर माप कर करने पहुंची गठित टीम ने कोर्ट के आदेशों की अवहेलना की।
कोर्ट के आदेश न मानने पर लोगों में कौतूहल का विषय बना रहा। गठित टीम के साथ नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में तैनात लिपिक, पी डब्ल्यू डी के जे ई के साथ अन्य कर्मचारी के पहुंचने पर मस्जिद ऑनर द्वारा स्थगन आदेश को दिखाया गया फिर भी माप करने पहुंची टीम ने कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करते हुए जांच की।वही इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा संजय जैसवार कोई स्पष्ट जवाब देने से कतराते रहे
- मस्जिद की बाउंड्री को लेकर विवाद: हाई कोर्ट लखनऊ बेंच और जिला सत्र न्यायालय द्वारा जारी स्थगन आदेश के बावजूद नगर पंचायत की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया।
- स्थानीय लोगों में कौतूहल: कोर्ट के आदेशों की अनदेखी कर टीम द्वारा माप-जोख किए जाने से स्थानीय लोगों में उत्सुकता और नाराजगी।
- गठित टीम की उपस्थिति: नगर पंचायत के लिपिक, पीडब्ल्यूडी के जेई और अन्य कर्मचारी निरीक्षण के लिए पहुंचे।
- मस्जिद ऑनर की आपत्ति: मस्जिद ऑनर ने स्थगन आदेश दिखाया, फिर भी टीम ने माप-जोख जारी रखी।
- अधिशासी अधिकारी की चुप्पी: नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय जैसवार ने मामले पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी।
14 बोरी गेहूँ चुराने वाले चोरों का भंडाफोड़, अंबेडकर नगर पुलिस ने चोरों का गिरोह
14 बोरी गेहूँ चुराने वाले चोरों का भंडाफोड़, अंबेडकर नगर पुलिस ने चोरों का गिरोह