अंबेडकरनगर में आवासीय दर पर मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे 232 टांडा बांदा हाईवे को जाम कर दिया. किसानों के चक्का जाम से सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया है. किसानों के चक्का जाम की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
किसान जिला कलेक्टर से वार्ता की मांग कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विनय कुमार वर्मा के नेतृत्व में किसान एनएच-2 पर फतेह जहूरपुर के पास काफी देर से धरना दे रहे हैं। किसानों का आरोप है कि एनएच निर्माण मुआवजा भुगतान में मनमानी की गयी है. किसानों को आवासीय दर पर मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है.
आज सब्र का बांध टूट गया
धरना दे रहे किसानों के सब्र का बांध आज टूट गया और किसानों ने नेशनल हाईवे 232 टांडा बांदा हाईवे को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. किसानों ने डीएम को मौके पर बुलाने की मांग की। किसानों की समस्या के समाधान के आश्वासन पर ही धरना समाप्त होगा। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और टांडा एसडीएम मौजूद हैं.
बसखारी में मनाया गया जश्ने गौसुल आज़म, हुजूर मोइनुल मशाइख ने की दुआ…
https://parivartansamachar.com/%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%a8/