अंबेडकरनगर: बसखारी कस्बे में मंगलवार को स्वर्गीय एडवोकेट मसूद उल हसन की याद में इफ्तार का आयोजन किया गया यह परंपरा उनके निधन के बाद शुरू हुई थी और हर साल रमजान के मौके पर इस आयोजन को किया जाता है।
बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इसमें शिरकत करते हैं और उनके व्यक्तित्व व योगदान को याद करते हैं। इस इफ्तार कार्यक्रम में बसखारी और आसपास के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन में सामूहिक दुआ की गई और रोज़ेदारों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। स्वर्गीय मसूद उल हसन को याद करते हुए लोगों ने कहा कि उनका सामाजिक और कानूनी क्षेत्र में अहम योगदान था जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित लोग भी शामिल हुए, जिनमें पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, सपा नेता फ़िरोज़ अहमद सिद्दीकी, पूर्व विधायक पुत्र मुसाब अज़ीम, चुन्नी लाल प्रजापति पूर्व डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, अजय पांडेय, केसी सिंह, संजीव कुमार, मेराज अहमद, फ़िरोज़ खान (कांग्रेस) मुन्ना प्रधान, आसिफ़ प्रधान, एडवोकेट राजेश सिंह एडवोकेट मजीद अंसारी एडवोकेट पारस यादव एडवोकेट रईस अहमद, रत्नेश पांडे,धर्मेंद्र गुप्ता,आशु सिंह,आनंद पाठक,आकाश यादव, निरंजन कुमार, विशेष रूप से मौजूद रहे। इन गणमान्य व्यक्तियों ने स्व. एडवोकेट मसूद उल हसन को इस खास मौके पर उनके समाजसेवा के कार्यों को याद किया।
प्लेथॉन कार्यक्रम…विविध और मनोरंजक गतिविधियों में भाग, लखनऊ के Pre School में दिखा बच्चों का जोश